Former Indian cricketer VVS Laxman has praised AB de Villiers for his exceptional batting skills. According to the cricketer turned commentator and mentor, the South African, even after retiring from international cricket, has continued to take breaths away from the fans with his batting skills.
आईपीएल सीजन 14 में एबी डीविलियर्स काफी शानदार फॉर्म में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में एबी डीविलियर्स ने शानदार बल्लेबाज़ी की जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम ने मैच अपने नाम किया। अब डीविलियर्स की बल्लेबाज़ी से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डीविलियर्स को शानदार प्लेयर बताते हुए लक्ष्मण ने कहा है कि रिटायरमेंट के बाद भी वो अपने इनोवेशन और क्रिएटिविटी से लोगों को हैरान कर रहे हैं।
#IPL2021 #ABdeVilliers #RCB